जज्बे दिल कुछ भी नहीं, जोश-ए-वफा कुछ भी नहीं | #NayaSaberaNetwork

जज्बे दिल कुछ भी नहीं, जोश-ए-वफा कुछ भी नहीं | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मां न हो साथ तो जीने का मजा कुछ भी नहीं
जौनपुर। नगर में गुरुवार को बलुआघाट केरारकोट स्थित इमामबाड़ा में मीर सैय्यद अली मरहूम में लेफ्टिनेंट हुसैना बेगम के फूल की मजलिस को खेताब करते हुए कश्मीर से आए मौलाना गुलाम रसूल ने कहा कि मां के पैरों के नीचे जन्नत होती है। जिसने मां की खिदमत की उसे दुनिया में सब कुछ मिलता ही है, अल्लाह के यहां जन्नत का दरवाजा भी खुला रहता है। उन्होंने कहा कि माँ ही है जो अपने बच्चों को नेक तरबियत बचपन से देती है। ऐसे में पूरी दुनिया में मां का मर्तबा सबसे बड़ा है। मौलाना ने कहा कि हजरत मोहम्मद मुस्तफा ने फरमाया है की जो बच्चें अपने माँ बाप को अजीयत देते है, उसे दुनिया के साथ साथ आखरत में भी जलना पढ़ता। इससे पूर्व सोजख्वानी शम्शी व उनके हमनवा ने पढ़ा। इससे पूर्व पेशखानी सैय्यद जव्वार हुसैन ने पढ़ा। नौहा अंजुमन हुसैनिया के नौहेखाँ नवाज हसन ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़ कर माहौल गमगीन कर दिया। इस मौके पर मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन जैदी, मौलाना मनाजिर हसनैन, मौलाना बाकर, सैय्यद अंजार कमर, सैय्यद मंजर अब्बास, सैय्यद कयाम रजा, फरमान हैदर, सैय्यद शावेज हैदर, सैय्यद कैफी रिजवी, शाहिद मेंहदी सहित अन्य लोग मौजूद थे। अन्त में सभी लोगों के प्रति आभार सैय्यद हसनैन कमर, अफरोज कमर व हेलाल कमर ने प्रकट किया।

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rqPpQz
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534