नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ (पीएमए)। जौनपुर जिले में प्राथ्मिक विद्यालय भुवालपट्टी में सहायक अध्यापक पद पर तैनात साधना चतुर्वेदी पत्नी दिलीप कुमार पर आरोपित गंभीर आरोपों की जांच नंदराम कुरील, जांच अधिकारी/वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षाने शुरू कर दिया है। संध्या चतुर्वेदी पर दो पैन कार्ड प्रयोग कर अपने पद और और सार्वजनिक धन का जान-बूझकर दुरूपयोग करने का आरोप आरोपित है। संध्या चतुर्वेदी सहायक अध्यापक पर स्वलाभ उठाने के उद्देश्य से बनवाया गया विभिन्न कक्षा के अंक पत्र व सनद में भी अनियमितताएं बरतने जैसे अनेकों गंभीर आरोप भी आरोपित है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2KHrThn
0 Comments