नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बाबा गोरखनाथ की धरती गोरखपुर में आयोजित ऐतिहासिक 28में वार्षिक मंडल अधिवेशन में मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ द्वारा अध्याय अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने पूरे मंडल में सबसे अधिक पुरस्कार जीत करके जेसीआई जौनपुर को गौरवान्वित करते हुए इतिहास कायम किया। इस मंडल अधिवेशन में जेसीआई जौनपुर को सर्वश्रेष्ठ अध्याय, श्रेष्ठ अध्यक्ष, बेहतरीन जेसीरेट विंग, बेस्ट आफिसर सचिव हाफिज शाह, श्रेष्ठ एचजीएफ जेसीआई इंडिया फाउंडेशन गौरव सेठ, बेस्ट पब्लिक रिलेशन कार्यक्रम, ग्रोथ एंड डेवलपमेंट के लिए श्रेष्ठ पुरस्कार, बेस्ट जूनियर जेसी कार्यक्रम अवार्ड, समय से रिपोर्टिंग, अधिक से अधिक अवार्ड भरने के लिए, सौ परसेंट दक्षता में, रक्तदान शिविर आयोजित करने, समयबद्ध रिपोर्टिंग में स्टार अध्याय अगस्त अवार्ड इत्यादि सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित किया गया। मंडल में बेहतरीन कार्य करने के लिए सर्वश्रेष्ठ मंडल अधिकारी का अवार्ड गौरव सेठ को प्राप्त हुआ। इस ऐतिहासिक अधिवेशन में उपस्थित पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने अपनी शुभकामना देते हुए निरंतर सफल होने एवं संस्था को अधिक से अधिक कार्य करके जेसीआई जौनपुर को सर्वश्रेष्ठ संस्था बनाने के लिए प्रेरित किया। अधिवेशन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव सेठ, चेयरपर्सन किरण सेठ, एवं जूही सेठ ने हिस्सा लिया। जेसीआई जौनपुर की ऐतिहासिक सफलता पर पूर्व अध्यक्षों, समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया। वहीं संस्थाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने इस सफलता का श्रेय पूरी टीम को समर्पित किया।
Ad |
![]() |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/34yfIe0
Tags
recent