नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को पकडकर शांति भंग की धारा में पाबंद कर चालान न्यायालय प्रेषित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हुसेनाबद गांव निवासी अनिल यादव (21) पुत्र रामबचन यादव व रामबचन (53) पुत्र उदयराज ने जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में गांव के ही पड़ोसी को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को पकड़कर शांति भंग की धारा में पाबंद कर चालान न्यायालय भेज दिया।
सड़क दुर्घटना में वृद्ध घायल
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के फैजाबाद मार्ग पर स्थित चिरैया मोड़ पर चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा से सटे आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के भुखली बागबहार गांव निवासी पारसनाथ यादव (53) पुत्र मनबहाल यादव मंगलवार की शाम शाहगंज से दवा लेकर अपने घर जा रहे थे। फैजाबाद रोड स्थित चिरैया मोड़ के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर घायल को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37JhE5l
0 Comments