Adsense

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीआईओएस से मिले प्राथमिक शिक्षक बंधु | #NayaSaberaNetwork

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीआईओएस से मिले प्राथमिक शिक्षक बंधु | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
कृष्णानन्द इण्टर कालेज बिलवार के शिक्षकों के वेतन जारी करने की उठी आवाज
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधान परिषद सदस्य चेत नारायण सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनधिमंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कार्यालय में लंबित प्रकरणों उनके कार्यालय में भेंट किया। एनपीएस के कटौती की वर्तमान स्थिति के पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित बाबू को तलब किया जिससे संज्ञान में आया कि अभी तक नवंबर 2018 की ही कटौती खातों में गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इसके एक माह में आज तक अपडेट करने का आश्वासन दिया। वहीं कृष्णानन्द इण्टर कालेज बिलवार के शिक्षकों के 4 माह से वेतन न मिलने पर उन्होंने अतिशीघ्र भुगतान का संबंधित बाबू को निर्देशित किया। कई शिक्षक के चयन वेतन, प्रोन्नत वेतन के प्रकरण को तुरंत निस्तारण कराया गया। शिक्षकों के प्रथम वेतन भुगतान हेतु वित्तीय सहमति का मौके पर ही निस्तारण हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वस्त किया कि कोई भी प्रकरण जो होने लायक होगा, वह मेरे पास लंबित नहीं रहेगा। माध्यमिक शिक्षक संघ की शिक्षक समस्याओं के प्रति सजगता के लिए उन्होंने तारीफ की तथा अपने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों को समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, प्रदेश मंत्री अजय प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह, जिला मंत्री प्रमोद सिंह, मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय, जिला उपाध्यक्ष प्रविंद सिंह, जय प्रकाश सिंह सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।


*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38t1axb

Post a Comment

0 Comments