नया सबेरा नेटवर्क
महिलाओं संबंधित हेल्पलाइन का जानना सभी के लिए आवश्यक पुलिस अधीक्षक रामकरन नैय्यर
आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद जौनपुर के पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज डॉ अब्दुल कादिर खान ने की सबसे पहले आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य ने पुष्प पहना कर किया इस कार्यक्रम की शुरुआत में महिला सशक्तिकरण के एक गीत के साथ बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अरीबा ने मां के हवाले से एक ग़ज़ल प्रस्तुत की इसके बाद मुख्यअतिथि अपने संबोधन में कहा समाज में सबसे अहम योगदान महिलाओं का होता है हमें बिना किसी डर और भय के साथ हमेशा शिखर की तरफ आगे बढ़ने की प्रेरणा महिलाएं ही देती हैं महिला सशक्त का सबसे अहम योगदान शिक्षित महिलाओं के प्रति उजागर होता है सबसे पहले हमें शिक्षा के साथ-साथ समाज में अनेक बदलाव करने की आवश्यकता होनी चाहिए पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ने की प्रेरणा पहचानने से होती है हम अपना लक्ष्य अगर पहचान जाए तो हम कभी असफल नहीं हो सकते महिलाओं को आज के समय में सशक्त होना हम हैं सरकार के द्वारा बहुत से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जो सभी को जानना आवश्यक है अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ कादिर खान ने अपने संबोधन में कहा आज के समय में हमारे मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में 70 प्रतिशत बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जो एक महिला सशक्त होने की यह मिसाल है आज के समय में हम शिक्षा को जितना अधिक से अधिक बढ़ावा दे सकेंगे और बालिकाओं को जितना शिक्षित कर सकेंगे उससे हमारा समाज संस्कृति और महिलाओं का सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा अंत में जनपद जौनपुर के यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड आईसीएसई बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटर के 10 -10 मेधावियों छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया अंत में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट की इस मौके पर कार्यक्रम में जीएमएस ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र यादव जिला पूर्ति अधिकारी, प्रवक्ता अब्बास रिजवी, डॉ कमरूद्दीन शेख, डॉ जीवन यादव, डॉ निलेश सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद, प्रज्वलित यादव प्रवीण यादव ,अहमद अब्बास खान, एवं अनेकों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अजय विक्रम ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2LVG5Ux
0 Comments