नया सबेरा नेटवर्क
जनपदवासियों को उच्च गुणवत्ता के लिये बाहर जाने की जरूरत नहींः बृजेश सिंह
जौनपुर। नगर के जेसीज चौराहा-ओलन्दगंज रोड स्थित रेडिमेड कपड़ों का अग्रणी ब्रांड सियाराम शॉप का उद्घाटन अति विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह की वर्चुअल रूप से उपस्थिति रही। बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह व नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने दीप प्रज्ज्वलित करके शो रूम का शुभारंभ किया। इसके बाद शो रूम के अधिष्ठाता प्रीति सोनू सिंह द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं बुकें देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने कहा कि इन फ्रेंचाइजी स्टोर्स में सियाराम के सभी ब्रांड एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। कंपनी की दृष्टि सभी शहरों और छोटे शहरों में मौजूद है, ताकि दूर-दराज के इलाकों में हर आम आदमी तक सस्ती कीमत पर अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता पहुंचाई सके। अब जनपदवासियों को उच्च गुणवत्ता के लिये बाहर जाने की जरूरत नहीं है। उन्हें अपने यहां ही अच्छी गुणवत्ता के कपड़े उचित रेंज में उपलब्ध होंगे। कंपनी के गौरव बख्शी ने बताया कि टेक्सटाइल दिग्गज सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड, विस्तार की होड़ में है। आज सियाराम ने जौनपुर में अपना विशेष आउटलेट खोला। ब्रांड को सबसे अच्छे कपड़े और परिधान देने के लिए जाना जाता है। वर्तमान में हमारा प्राथमिक ध्यान फ्रैंचाइजी स्टोर्स के माध्यम से अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर है। इन फ्रेंचाइजी स्टोर्स में सियाराम के सभी ब्रांड एक ही छत के नीचे होंगे। कंपनी की दृष्टि सभी शहरों और छोटे शहरों में मौजूद है, ताकि दूर-दराज के इलाकों में हर आम आदमी तक सस्ती कीमत पर अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता पहुंचाई जा सके। सियाराम की दुकानों में ब्रांड नाम टेलर फिट के तहत सिलाई की सुविधा भी है जो सियाराम की दुकान को एक पूर्ण पुरुष अलमारी समाधान बनाती है जिसमें सिलाई सेवा के साथ कपड़े, रेडीमेड और सहायक उपकरण हैं। सियाराम की दुकान में जो ब्रांड उपलब्ध हैं, वे हैं सियाराम जे। हैम्पस्टेड, आक्सम्बर्ग और इटैलियन ब्रांड कैडिनी। कपड़े और कपड़ों के साथ कंपनी के पास सामान की एक विस्तृत श्रृंखला भी है। आगंतुकों का स्वागत प्रीति सोनू सिंह, नीशू अनुराग सिंह व अनामिका आलोक सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रतापगढ़ ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विजय सिंह, विक्रम प्रताप सिंह व विशाल सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजय सिंह, सुनील सिंह, डा. उत्तम गुप्ता, डा. राजेश कुमार, डा. अशोक रघवंशी, शिवेन्द्र सिंह, मनीष सोनी, अनुपमा राय, सजल सिंह, संतोष तिवारी, अमित निगम, विक्रम गुप्ता, सर्वेश सिंह, भाजपा नेता जय प्रकाश सिंह, तूषार शुक्ला, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्या, गौरव सिंह, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर, हिन्दू भगवा वाहिनी वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमेश सिंह, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डा. अंजना सिंह, मैनेजर संजीव जायसवाल, निर्मल सिंह, कुलदीप सिंह, सुधीर सिंह एडवोकेट, धीरू सिंह, मयंक सिंह, सचिन कुमार, अंकित श्रीवास्तव एडवोकेट, इंडिया फर्स्ट के श्वेताभ श्रीवास्तव, पम्मू सिंह, प्रवेश मिश्रा, राजीव सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37Hszwe
Tags
recent