नया सबेरा नेटवर्क
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गौशाला, धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
जौनपुर। नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा विकासखंड केराकत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अस्थाई गौशाला तथा धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूता महिलाओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। डिलीवरी के बाद उनको मिलने वाला 14 सौ रुपया, अस्पताल में खाना तथा एंबुलेंस से लाने ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज अच्छे से किया जाए तथा उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी अस्पताल में न हो। नोडल अधिकारी द्वारा सिहौली, केराकत में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया ।क्रय केंद्र पर नाउपुर, केराकत के किसान कलपू द्वारा धान विक्रय किया जा रहा था। नोडल अधिकारी ने उनसे पूछा कि धान विक्रय करने में कोई समस्या तो नहीं आ रही है, किसान कलपू द्वारा नोडल अधिकारी को बताया गया कि वह प्रत्येक वर्ष क्रय केंद्र पर धान तथा गेहूं बेचने आते हैं, उन्हें कभी भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई। नोडल अधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि धान बेचने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, किसानों का धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाए। उन्होंने कहा कि धान क्रय में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी केराकत रामदरश चैधरी, डिप्टी आरएमओ महेश श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2KxSFt2
0 Comments