नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, सराय कालिदास मड़यिाहूं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में घास एवं झाडि़यों को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश सफाई कर्मी अच्छेलाल यादव, अखिलेश गौतम को दिया। विद्यालय में घास एव चारो तरफ पेड़ पौधे लगाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका जय देवी से जानकारी ली कि अध्यापकों के द्वारा गांव में जाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है कि नहीं। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिया कि विद्यालय में पढ़ाई का वातावरण बनाया जाए। 15 दिन के विद्यालय का पुन: निरीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़यिाहूं, सहायक अध्यापक अखिलेश सिंह, शिक्षामित्र कृष्ण यादव, उषा देवी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/34Procc
0 Comments