नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के पराऊगंज छातीडीह गांव में स्थित ओमेगा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से क्रिसमस उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों मृगांक मिश्रा ,मिहिर मिश्रा सानू ,मानू ने सांता का रूप धारण कर विद्यालय के बच्चों के बीच एवं पराऊगंज बाजार में उपहार, टॉफी एवं मास्क का वितरण किया।
विद्यालय के चेयरमैन पंकज भूषण मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने अपने जीवन में स्वयं कष्ट उठाकर, त्याग, तपस्या एवं बलिदान द्वारा सारी मानवता को खुशहाली व अमन-चैन का संदेश दिया है और इस संदेश को धरती के कोने-कोने तक पहुँचाने की हम सभी की जिम्मेवारी है, तभी इस विश्व समाज में सुख व शान्ति संभव है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पल्लवी मौर्या, रीना चौबे, सारिका सिंह, रंजना सिंह, सहित पूरा ओमेगा स्टाफ उपस्थित रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2KyjFs4
Tags
recent