अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास क्षेत्र अन्तर्गत न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र कम्पोजिट विद्यालय गरियांव में जिलाधिकारी दिनेश सिंह के निर्देश पर परिषदीय स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर सरकारी संस्थाओं में उच्च पदों पर आसीन व समाजसेवी पुरातन छात्रों का दीवारों पर नाम अंकित करने के पश्चात बुधवार को सम्मानित किया गया। ऐसे पुरातन छात्रों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र दिया गया।
सैकड़ों अभिभावकों की मौजूदगी में सीताराम शुक्ल सेवानिवृत्त वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर, मिठाई लाल मौर्य अपर निदेशक कृषि विभाग, सुरेन्द्र श्रीवास्तव प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय, अभयराज मिश्रा पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख, वंशीधर मिश्र सेवानिवृत्त अध्यापक/पूर्व प्रधान, रमेश प्रताप सिंह प्रधान, जवाहर लाल सिंह चौहान प्रधान, सुरेन्द्र सरोज प्रधान को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय मिश्र ने अपने सहयोगी अध्यापकों के साथ सबको माल्यार्पण करते हुये स्वागत किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2Vo1fMJ
Tags
recent