अमित शुक्ला
जौनपुर। सुन्नी यूथ फोर्स (राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी संगठन) ने नगर के तारापुर कालोनी में स्थित एक आवास पर बैठक किया जहां युवा समाजसेवी नजमे आलम अत्तारी को जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस पर उपस्थित लोगों ने फूल-माला से उनका जोरदार स्वागत किया जिस पर उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि इस संगठन के माध्यम से आम जनमानस की आवाज बुलन्द करने का पूरा प्रयास करूंगा।
श्री अत्तारी ने कहा कि सूफी-संतों की धरती भारत पर वहाबी-तालिबानी कट्टरवादी विचार वालों को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर मो. सोहराब अंसारी, मो. तालिब, मो. रज्जत राइन, मो. साबिर शेख, इं. जुबेर खान, अजमे आलम अत्तारी, चांद अत्तारी, साहिल शेख, लाल मोहम्मद, शानू शेख, नेहाल हाशमी, आबिद अत्तारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/37vYqP6
Tags
recent