अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पंवारा थानान्तर्गत अमोध गांव निवासी सलमान की शादी को एक सप्ताह भी नहीं बीते थे कि दुल्हन ने दूल्हे से तलाक ले लिया। ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को सुलह-समझौता कराकर शादी में मिला समान वापस करा दिया।
बताते हैं कि अमोध निवासी सलमान की शादी विगत 11 नवम्बर को प्रयागराज जनपद के थाना सरायममरेज के ग्राम बसेरे निवासी कलीमुद्दीन की लड़की से शादी सम्पन हुई। 12 नवम्बर को वर पक्ष वालों ने बहू भोज का आयोजन किया जहां कन्या पक्ष वाले अपनी बेटी की विदाई कराकर अपने घर लिवा गये। एक सप्ताह बाद जब वर पक्ष के लोग बहू की विदाई के लिए पहुंचे तो दुल्हन विदाई का नाम सुनते ही भड़क गयी और बोली हमें तलाक चाहिए। हम वहाँ नहीं जाएंगे। यदि कोई जबरन मेरी विदाई करेगा तो हम जहर खाकर आत्महत्या कर लेंगे। इतना कहते ही सबके हाथ-पांव फूलने लगे। सलमान के पिता मेंहदी बिना बहू की विदाई के घर बैरंग वापस लौट आए। एक सप्ताह बीत जाने के बाद कन्या पक्ष के लोग अमोध गांव आए। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता कराया गया जिसके बाद शादी में मिला समान एक दूसरे को वापस कराकर मामले को रफा-दफा करा दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2L0qhiY
Tags
recent