नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर।
डीसी मनरेगा भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में मनरेगा से कराए जा रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। एक जगह जहाँ नाले की खोदाई में खामियाँ मिलने पर वे भड़क गए। वहीं दूसरी जगह बनाए जा रहे माडल तालाब पर शौचालय, लाइट व अन्य ब्यवस्थाएं तत्काल कराये जाने का निर्देश बीडीओ को दिया।
ब्लाक मुख्यालय पर दोपहर में अचानक पहुंचे डीसी यहाँ बगैर रु के सीधा बद्दोपुर गाँव पहुँच गए। जहाँ मनरेगा से की जा रही नाले की खोदाई का निरीक्षण किया। शारदा सहायक नहर से आये माइनर से निकाले गये इस नाले का लेवल तुलनात्मक रूप से ऊंचा दिखने पर वे भड़क गए। उन्होंने कहा कि नाले का लेवल ऊंचा होने से इसमें पानी ही नहीं आ पायेगा। उन्होंने बीडीओ को निर्देशित किया कि जब तक इसे सही नही किया जाता भुगतान न किया जाय। इसके बाद वे बनुआडीह माडल तालाब देखने पहुंच गये। जहाँ निर्माणाधीन शौचालय जल्द से जल्द पूर्ण कराने, बैठने हेतु बेंच, सोलर लाइट, और बच्चों के लिए झूला लगवाने का निर्देश दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hoMjYV
Tags
recent