नया सबेरा नेटवर्क
किसानों से न्यूनतम मूल्य पर ही खरीदा जाय धान
शाहगंज,जौनपुर। सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा विकास खण्ड शाहगंज के मण्डी परिषद धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी ने धान विक्रय करने आये किसानों से पूछा कि उन्हें धान बेचने में कोई समस्या तो नहीं आ रही है, किसानों ने नोडल अधिकारी को बताया गया कि उन्हें धान बेचने में कोई समस्या नही हो रही है। नोडल अधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि धान बेचने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, किसानों का धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जाए। उन्होंने कहा कि धान क्रय में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, डिप्टी आरएमओ महेश श्रीवास्तव तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामदरश यादव उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mT9qMl
Tags
recent