नया सबेरा नेटवर्क
निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 22 को
जौनपुर। उपजिला निर्वाचन अधिकारी(पं0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ की संशोधित अधिसूचना के अनुपालन में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण की ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 27 दिसम्बर 2020 को प्रकाशित कर दी गयी। प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों में दावे और आपत्तियॉ के अनुसार किया जायेगा। ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण 28 दिसम्बर 2020 से 03 जनवरी 2021 तक, दावे और आपत्तियां प्राप्त करना (01 जनवरी,2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी नाम सम्मिलित किये जायेगें) 28 दिसम्बर 2020 से 03 जनवरी 2021 तक, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 04 जनवरी 2021 से 11 जनवरी 2021 तक, दावे और आपत्तियों का निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची मंे यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 12 जनवरी 2021 से 21 जनवरी 2021 तक, निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 22 जनवरी 2021 तक किया जायेगा। समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पं0) द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण के ड्राफ्ट निर्वाचक नामावलियों के प्रकाशन के उपरान्त दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु निर्धारित कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु समस्त सम्बन्धित कार्यालयों के सूचना पट्टों पर भी यह कार्यक्रम प्रकाशित किये जायेगें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/34S7hdk
0 Comments