वैक्सीन की पहली खेप जनपद में आई | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
पहले चरण में सरकारी, प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी
जौनपुर। सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में गत देर शाम जनपद में कोविड-19 की स्थिति तथा कोविड-19 की वैक्सीनेशन हेतु की समीक्षा की। समीक्षा में नोडल अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाय तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन शासन के निर्देशानुसार किया जाय। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लगाने हेतु लगाये गये स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया जाय।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में वैक्सीन स्टोर, कोविड वैक्सीन के रख-रखाव हेतु तैयार कर लिया गया है एवं राज्य स्तर से प्राप्त 04 आईएलआर मशीने स्थापित कर संचालित कर दी गयी हैं। अन्य कोल्ड चेन लाजिस्टिक, कोल्ड बाक्स, वैक्सीन कैरियर,आईस पैक की प्रचुर मात्रा में सभी उपलब्धता पूर्ण कर ली गयी है। वैक्सीन लगाने हेतु  9 लाख 16 हजार एडी सीरिंज प्राप्त कर लिया गया है। वैक्सीनेशन हेतु सभी वैक्सीनेटर एवं सहयोगी कर्मिंयों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। एईएफआई मैनेजमेन्ट की सभी लाजिस्टिक उपलब्ध करा दी गयी है।
प्रथम फेज में जनपद के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों को जिनकी संख्या 13090 है, को टीका लगाया जायेगा। इन सभी लाभार्थियों का डाटा कोविड पोर्टल पर शत् प्रतिशत अपलोड करा दिया गया है। सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है। नोडल अधिकारी द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में रखी गयी 04 आई0एल0आर0 मशीनो तथा ए.डी. सिरिंज का भौतिक निरीक्षण भी किया गया।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी, डब्लूएचओ, यूनिसेफ, यूूएनडीपी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hsWrQs
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534