शिक्षिका प्रीती श्रीवास्तव ने बढ़ाया जनपद का गौरव | #NayaSaberaNetwork

  • बेसिक शिक्षा निदेशक ने किया सम्मानित
अभिनव सिंह
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय दक्षिणपट्टी में अध्यापन कार्य कर रही शिक्षिका प्रीती श्रीवास्तव को शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयास में अग्रणी भूमिका निभाने के कारण बेसिक शिक्षा निदेशक लखनऊ द्वारा सम्मानित किया गया। बीते शनिवार को  शिक्षकों के स्वप्रेरित समूह एड्यूस्टफ की कार्यशाला बेसिक शिक्षा निदेशक के आमंत्रण पर लखनऊ स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होने पर शिक्षकों में खुशी है। कार्यशाला के मुख्य अतिथि निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह रहें। 
शिक्षिका प्रीती श्रीवास्तव ने बढ़ाया जनपद का गौरव | #NayaSaberaNetwork


श्री सिंह ने कहा कि ऊर्जावान शिक्षकों द्वारा कोरोना काल में जो भी नवाचारी कार्य किया जा रहा है इसमें विभाग का कोई योगदान नहीं है यह केवल और केवल आपकी स्वतः प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि जब मेरी शिक्षकों से बात होती है तो मैं उनसे पूछता हूं कि आप यह क्यों कर रहे हैं उनका कहना होता है ऐसा करना मुझे अच्छा लगता है। निश्चित रूप से आज बेसिक शिक्षा में जो बदलाव की बयार महसूस की जा रही है वह आम जनमानस प्राथमिक स्तर पर बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में अपने पाल्यों के नामांकन को कराने के लिए सकारात्मक सोच को मजबूत कर रहा है।

उन्होंने इसका श्रेय एडुस्टफ जैसे नवाचारी स्वप्रेरित शिक्षक समूहों को बताया। इससे शिक्षक बड़ी संख्या में एक दूसरे से जुड़कर कुछ सीखते हुए अपनी क्षमता का संवर्धन एवं छात्रों तक भिन्न विषयों को अलग तरीके से पहुंचाने का प्रयास किये। विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बरेली मंडल प्रदीप कुमार सिंह ने शिक्षकों के अभिनव पहल की सराहना की। सहायक निदेशक मुबीन अहमद ने संस्कारयुक्त शिक्षा को देने की जिम्मेदारी शिक्षकों की बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सयुंक्त निदेश एससीईआरटी अजय कुमार सिंह ने किया। एड्यूस्टफ की संयोजिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने लॉक डाउन की अवधि में संकल्पना एवं इसके माध्यम से आर्ट, क्राफ्ट, पपेट, म्यूजिक, आईसीटी विधा में किए जा रहे कार्य, नेशनल एंड स्टेट लेवल पर ऑनलाइन टीचिंग प्लान, योग, क्विज, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, डेली पोस्टर, कहानी, कविता समेत विभिन्न विधाओं में जनपदों के शिक्षकों के प्रयासों को साझा की।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न जनपदों के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं जनपद एडमिन को निदेशक बेसिक शिक्षा ने प्रमाण पत्र  प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भदोही, रायबरेली, सीतापुर, गाजीपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गौतम बुध नगर, लखनऊ, बहराइच, बाराबंकी, फ़तेहपुर, उन्नाव, कानपुर, गोरखपुर, ललितपुर जनपदों के अलावा जौनपुर से सुशील उपाध्याय, अमित सिंह, सीमा उपाध्याय, संयुक्ता सिंह, अनुपम श्रीवास्तव, सविता सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2KK9FMk
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534