सिकरारा, जौनपुर। राज्यस्तरीय आनलाइन काव्य संगोष्ठी ‘परवाज’ के अंतर्गत 6वीं कड़ी में राकेश सिंह सहायक अध्यापक प्रा. विद्यालय हरीरामपुर, विकास खंड सिकरारा द्वारा कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के क्रम में लिखी गई कविता की राज्य स्तर पर सराहना की गयी। उस कविता का शीर्षक है ‘आओ मिलकर दूर करें’ है जिसे प्रेरक, उत्तम, संदेशप्रद रचना व पाठ बताया गया। इसी को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय में अब्दुल मुबीन सहायक शिक्षा निदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि उक्त कविता को छाप नामक आनलाइन पत्रिका में पृष्ठ संख्या 46 पर प्रकाशित भी किया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38vhmy9
0 Comments