नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर-सुल्तानपुर सीमा पर स्थित रामचरन सिंह इण्टर कालेज रवनियां में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता से पहले प्रधानाचार्य डा. अजेय प्रताप सिंह ने कहा कि श्री वाजपेयी को उदारवादी समता एवं समानता का समर्थक होने के साथ ही एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक, साहित्यकार एवं पत्रकार के रूप में जाना जाता है। वह प्रधानमंत्री रहते हुए राजनीतिक स्वार्थों से हटकर दल के लिए नहीं, वरन् देशसेवा के संकल्प के रूप में कार्य किये। अपनी राजनीतिक कुशलता से पूरे विश्व में भारत को गौरवान्वित करते हुए सभी क्षेत्रों में बड़ी कुशलता से उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन किया। इस अवसर पर अजय सिंह, सभाराज यादव, कृष्णमन सैनी, अरूण सिंह, विजय सिंह, नरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र बहादुर सिंह, विमलेश शुक्ल, एसपी सिंह, डॉ. मनोज सिंह, डा. देवेन्द्र प्रताप सिंह, घनश्याम पाण्डेय, माता प्रसाद तिवारी, शैलेन्द्र कुमार, रवीन्द्र सिंह, रूद्रेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
|
Ad |
![]() |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rrCspS
Tags
recent