Adsense

हार से घबराने को नहीं सबक लेने की जरुरत : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

  • अस्तित्व को बचाने के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होकर एक मंच पर आना होगा
  • शिक्षकों के बीच रहते हुए उनके लिए संघर्ष सतत रहेगा जारी
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सभी सम्मानित मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने आशा व्यक्त है कि चुनाव परिणामों से सबक लेते हुए विभिन्न संगठनों के रिटायर अध्यक्षण, शिक्षकों के सम्मान और सेवा सुरक्षा को बचाए रखने के लिए निश्चित रूप  से कुछ सार्थक कदम उठाएंगे।

श्री सिंह ने अपने समर्थकों से कहा कि चुनाव परिणाम से लेश मात्र भी चिंतित व भयभीत होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी लड़ाई सदन में कुर्सी पाने की न होकर विचारधारा की लड़ाई है जिसका समर्थन पूरे प्रदेश में शिक्षकों द्वारा करते हुए रिटायर समूह को सदन से बाहर कर दिया गया जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। शिक्षकों के बीच रहते हुए उनके लिए संघर्ष सतत जारी रहेगा।

उन्होंने कहा इस बार एमएलसी चुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया कि संगठनों पर राजनीतिक दल भारी है। राजनीतिक दलों का इस क्षेत्र में बढ़ रहा वर्चस्व संगठनों के लिए घातक होगा। ऐसे में मैं सभी संगठनों एवं शिक्षकों का आह्वान करता हूं कि अपने अस्तित्व को बचाने के लिए सभी एक मंच पर आकर अपनी शक्ति का एहसास कराएं।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : डाला छठ एवं देव दीपावली की शुभकामनाएं : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36G8A0z

Post a Comment

0 Comments