नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में चयनित शिक्षकों को पांच दिसंबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को शाहगंज मार्ग पर स्थित एक स्कूल में भव्य समारोह आयोजित करके रखा गया है। यहां प्रदेश सरकार के मंत्री व भाजपा के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथों चयनित सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य जनपदों के कैबिनेट व प्रभारी मंत्री चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। जौनपुर में पांच दिसंबर को एक स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कोरोना कोविड से बचाव को ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम में सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के संबंध में विशेष तैयारी पूर्ण कर ली गई है। दरअसल प्रदेश स्तर शिक्षकों के 36590 पदों के सापेक्ष सहायक पदों के रुप में जौनपुर में दो दिन काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई थी। जिसमें 32 अभ्यर्थी अनुपस्थित हैं, इस काउंसलिंग प्रक्रिया में 595 महिला और पुरुष अभ्यर्थियों ने बीएसए के निर्देशन में गठित काउंसलिंग टीम के समक्ष उपस्थित होकर अपने प्रपत्रों की काउंसलिंग कराई थी। बीएसए श्री त्रिपाठी ने बताया कि पूर्वाहन 11 बजे इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3lFGRkR
Tags
recent