नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनुराग मिश्र और जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक दिवसीय उपवास पर रहते हुए गांधी प्रतिमा खरका कॉलोनी पर प्रार्थना सभा का कार्यक्रम रखे थे लेकिन जिले की पुलिस ने सुबह 9:30 बजे ही घर से गिरफ्तार कर लिया और कहा कि आपको कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा।
अपनी गिरफ्तारी पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनुराग मिश्र ने कहा कि "लिखो मुकदमा डालो जेल, जालिम का है अंतिम खेल।" देश में अंबानी और अडानी का कब्जा हो गया है केंद्र की सरकार मात्र कठपुतली के तौर पर बैठी हुई है। देश की भाजपा सरकार व आरएसएस के लोग छद्म राष्ट्रवादी हैं आज इनकी पोल खुल गई। आजादी के दिनों में भी यही हाल था कि बहादुर आंदोलन में थे और कायर संघ में थे।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि जो हिंदुस्तान का अन्न खाते हैं वे किसानों के साथ हैं और जो पाकिस्तान का अन्न खाते हैं वह किसानों के विरोध में हैं। आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता संविधान और देश में आस्था रखता है और संवैधानिक रूप से मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए लोकतांत्रिक ढंग से किए जा रहे आंदोलन को जिस तरह से प्रदेश सरकार कुचल रही है इससे यह साबित हो जाता है कि यह सरकार किसान विरोधी है नौजवान विरोधी है और इसे एक भी दिन सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं रह गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36Siz2I
0 Comments