रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे में स्थित दुकान पर तहसीलदार सदर बताकर उचक्के ने लगभग 40 हजार रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
बताते हैं कि कस्बे में नरेंद्र प्रताप सेठ कि कपड़े तथा आभूषण की दुकान है। तीन दिसम्बर को लगभग 5:30 बजे शाम को सफारी गाड़ी से दुकान पर दो अज्ञात व्यक्ति आए और अपने को तहसीलदार सदर जौनपुर तथा अपना नाम अमित कुमार बताया। उन दोनों ने दुकान से 40 हजार का सामान लिया और अपना मोबाइल नंबर 9792718187 बताया तथा 40 हजार का एक चेक काटकर दुकानदार को दिया। दुकानदार शुक्रवार के दिन उक्त चेक को लेकर बैंक गया तो पता चला कि चेक फर्जी है और उसका मोबाइल स्विच ऑफ है। अपने को ठगा महसूस कर दुकानदार ने उन दोनों के विरूद्ध स्थानीय थाने पर तहरीर दे दिया है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3olmUBy
Tags
recent