नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। संपूर्ण भारतवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (भारत रत्न) के राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरणा लेता रहेगा। उक्त बातें भाजपा नेत्री व खुटहन मंडल प्रभारी डा. अंजना श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि कही। खुटहन मंडल अध्यक्ष वंश बहादुर पाल के नेतृत्व में भारत रत्न श्री वापेयी की 96वी जयंती समारोह का आयोजन हुआ जहां डा. श्रीवास्तव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। इसके बाद मंडल महामंत्री केशव तिवारी ने वंदेमातरम गीत गाया। तत्पश्चात् डा. श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन पहुंचीं जहां व्याप्त गंदगी को देखकर वह भड़क गई। स्वयं झाड़ू लेकर अस्पताल परिसर की सफाई करते हुये चेतावनी दी कि यदि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई नहीं की गयी तो वे खुद स्वास्थ्य व चिकित्सा मंत्री से मिलकर इसकी शिकायत करेंगी। इस दौरान श्रीकृष्ण पांडेय, जगदीश पांडेय, नरेंद्र उपाध्याय, नवनीत सिंह, ज्ञानचंद यादव, शिवशंकर पाल, अनिल मौर्य, राहुल सिंह, संजय बिंद आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pwRZTh
0 Comments