नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। काशी में मिशन शिक्षण संवाद के अंतर्गत 2 दिवसीय राज्यस्तरीय शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला में प्रदेश के 75 जिलों से आए 200 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यशाला में समस्त जिलों से आए शिक्षकों ने अपने जिले में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बदलाव एवं शैक्षणिक नवाचारों को पी.पी.टी. के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसी क्रम में जौनपुर के शिक्षकों द्वारा जनपद में हो रहे विद्यालय विकास, शैक्षणिक गुणवत्तापूर्ण कार्य, पुरातन छात्र सम्मान, शिक्षक उन्नयन कार्यशाला ध् टी.एल.एम. मेला, आई.सी.टी., ई पाठशाला, सामुदायिक शिक्षण एवं कायाकल्प के क्रम में हो रहे कार्यों एवं नवाचारों को राज्यस्तरीय कार्यशाला के मंच से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने जौनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों व शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा किया। जनपद के सिकरारा विकास खंड में चल रहे मिशन प्रेरणा शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला का विशेष प्रभाव रहा जहां कई शिक्षकों ने अपने जनपद में टी.एल.एम. मेले के आयोजन कराने का प्रण लिया। जौनपुर से प्रतिभाग कर रहे शिक्षक राजेश पाण्डेय, वंदना यादव, शिवम सिंह, राकेश सिंह, रमेश यादव, मिहिर यादव व ज्ञानेश्वर प्रसाद को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्रम में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि इस समय अपनी क्षमता संवर्धन का कार्य कर रहे सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं। सम्मान पाने के बाद जनपद लौटने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी एवं सिकरारा खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव के साथ अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों एवं शिक्षकों ने उपरोक्त शिक्षकों को बधाई दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mQObuw
0 Comments