नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम अन्तर्गत नगर के रोडवेज प्रांगण में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विजय श्रीवास्तव एआरएम जौनपुर ने कहा कि आज सड़क दुर्घटना बढ़ रही है। सड़कों पर नियम का पालन न करने से ज्यादा युवा वर्ग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। दुखना देवी सेवा संस्थान सितम सराय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रबन्धक/आयोजक डा. अवधनाथ पाल ने कहा कि आज पूरे जनपद में जो दुर्घटनाएं हो रही हैं, मात्र सड़क के नियम उल्लंघन एवं मोटरसाइकिल से चलते सम मोबाइल से बात करने, हेलमेट का प्रयोग न करने, सिग्नल लाइट का उल्लंघन करने से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। संस्था द्वारा रामनगर ब्लाक सहित विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नियम को बताकर जनता को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर गिरजा शंकर सिंह, सपा नेता निजामुद्दीन अंसारी, अतुल गुप्ता, अनिल दुबे, शिवधनी यादव सीनियर फोरमैन, गीता सिंह केन्द्र प्रभारी, अनिल श्रीवास्तव केन्द्र प्रभारी, अजीत चौबे, भवनाथ यादव, संतोष श्रीवास्तव, रविन्द्र पाण्डेय, एसपी खरे, आशुतोष सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hs4zkd
0 Comments