जेपी तिवारी
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहरियाव में मोहरियाव प्रीमियम मिली क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान पुत्र राजकुमार यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित ग्राम प्रधान लालजी यादव के पुत्र राजकुमार यादव ने कहा कि क्रिकेट खेलने से हमारे आपके शरीर की पूरी तरह से एक्सरसाइज हो जाता है और हमारे जीवन में यह क्रिकेट का जो खेल होता है बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। साथ ही साथ हमें जनपद और राज्य सहित अंतरराष्ट्रीय लेवल तक लेकर जाता है लेकिन हमें पूरी निष्ठा के साथ अपना मन लगाकर के एक लक्ष्य बनाकर के क्रिकेट की तरफ बढ़ना चाहिए और ग्रामीण अंचल में ऐसी प्रतियोगिता को करने वाले में सभी युवाओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया इसी दौरान आज का जो मैच खेला गया सुजानगंज बनाम टेक्निया जिसमें सुजानगंज की टीम ने 10 ओवर में 81 रन बनाकर आल आउट हो गए। कन्हैया के खिलाड़ियों ने 8 ओवर 2 गेंदों में 4 विकेट गिरने के बाद मैच को जीत लिया। इस अवसर पर राजेश यादव, प्रमोद यादव, सोनू सरोज, जितेंद्र पटेल, राहुल यादव, वेद प्रकाश सरोज, नरेंद्र पटेल रामू, बबलू पटेल पुजारी, राजेश पटेल एडवोकेट, बाबूलाल पटेल, संजय पटेल आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2VKf3Br
Tags
recent