नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ। युवा फोटोग्राफर जलज यादव (मूल निवासी प्रयागराज) को याद करते हुए उनके स्मृति में उन्हीं के छायाचित्रों की प्रदर्शनी "रूपकृति" लखनऊ स्थित सराका आर्ट गैलरी, होटल लेबुआ, माल एवेन्यू में दिनांक 4 दिसंबर 2020 को सायं 3:30 बजे लगाई जा रही है। इस प्रदर्शनी का क्यूरेशन श्रीमती वंदना सहगल कर रही हैं।
प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ फोटोग्राफर अनिल रिसाल करेंगे। इस दौरान जलज के फोटोग्राफी के एक पोर्टफ़ोलियो इनकी समग्र स्मृतियों को साझा करते हुए रिलीज की जाएगी। ज्ञातव्य हो कि 23 अक्टूबर 2020 को युवा फोटोग्राफर जलज यादव (28 वर्ष) की आकस्मिक निधन हो गया था। जलज एक अच्छे युवा फोटोग्राफर थे। जिन्होंने अपने कम आयु में एक पहचान स्थापित की है। इनके स्मृति में 6 नवंबर को दिल्ली के प्रसिद्ध धुमिमल आर्ट गैलरी में भी छायाचित्रों की एक प्रदर्शनी लगाई गई थी।
** नोट - कोविड-19 को विशेष ध्यान में रखते हुए आप लोग इस प्रदर्शनी का अवश्य अवलोकन करें। यह प्रदर्शनी 3 जनवरी 2021 तक सराका आर्ट गैलरी में लगी रहेगी।
- भूपेंद्र कुमार अस्थाना
लखनऊ।
7011181273, 9452128267
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36yDwzC
Tags
recent