नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। महाराष्ट्र के चिकित्साजगत के लोकप्रिय चेहरों में से एक डाॅ. महाबली सिंह जल्द ही जौनपुर में भी आधुनिक तकनीकियों से लैस एक अस्पताल का निर्माण करवाएँगें।
डाॅ. सिंह के जौनपुर आगमन व जिले के लिए आधुनिक तकनीकि अस्पताल बनाने के विचार पर जौनपुर पत्रकार संघ ने तहे दिल स्वागत करते हुए डाॅ. सिंह को स्मृति चिन्ह व शाॅल भेंट स्वरूप देते हुए अभिवादन किया। इस मौके पर उपस्थित पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह "क्षेम" व महामंत्री मधुकर तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद होकर डाॅ महाबली सिंह के इस विचार का सहृदय आभार व्यक्त किए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2JI1U9b
Tags
recent