- गोली लगने से बाइक एजेंसी का मालिक हुआ घायल
- वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती
केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के नरहन इलाके में स्थित मोपेड बाइक एजेंसी के मालिक संदिग्ध परिस्थितियों में पिस्टल की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर चर्चा रही।
बताते हैं कि बीरमपुर गांव के अशोक कुमार सिंह की केराकत कस्बे के नरहन इलाके में मोपेड बाइक की एजेंसी है। एजेंसी में ही उनका निवास भी है। दोपहर के बाद उनके अवास पर गोली चलने की आवाज हुई तो लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उनके जंघा में गोली लगी है। आननफानन में उन्हें बनारस ले जाया गया। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है। एक चर्चा यह भी है कि पिस्टल की सफाई करते समय गोली दग गई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3ggxKpP
Tags
recent