नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उपनिरीक्षक शिवराज सिंह यादव को 22 दिसम्बर की रात खाखोपुर बाजार से कोतवाली वापस आते समय श्रीनेतगंज बाजार के पास रात करीब 12.30 बजे एक मोटरसाइकिल से 3 व्यक्ति दिखाई दिये। शक हुआ तो रोक करके पूछताछ किया गया तो पता चला कि तीनों चाय के दुकान का चोरी की योजना बना रहे थे। हमराही पुलिसकर्मी की मदद से दो को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने एक के पास से एक रिवाल्वर व दो कारतूस व दूसरे के पास से चाकू बरामद किये तथा इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त विपिन यादव, अनुराग यादव दोनों महापुर भुसौला थाना पंवारा के निवासी हैं और फरार अभियुक्त सचिन पाल निवासी महापुर भुसौला के निवासी है। कोतवाली पुलिस ने लिखा-पढ़ी करके दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2LUEHl2
Tags
recent