पुलिस ने अधिवक्ता से किया दुर्व्यवहार, साथियों में भड़का आक्रोश | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। मीरगंज थाना पुलिस द्वारा तहसील अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के कारण साथियों में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने आकस्मिक बैठक कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। मालूम हो कि मीरगंज थाना क्षेत्र के अलापुर गांव निवासी तहसील अधिवक्ता राम चंद्र यादव का आरोप था कि भूमि सम्बंधी विवाद में विपक्षियों से मिलकर मीरगंज थाने के हल्का पुलिस नौशाद अहमद द्वारा अपमानित किया गया और 5 हजार रुपये की मांग की गई। इसके साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। अधिवक्ता की शिकायत पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की आकस्मिक बैठक बुलाई गई जिसमें अधिवक्ताओं ने सम्बंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की मांग की। मांगों से सम्बंधित ज्ञापन अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह को दिया। तहसील अधिवक्ता रामचंद्र यादव के साथ मीरगंज थाने के पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के मामले में तहसील में शाम को अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। प्रस्ताव पारित हुआ कि जब तक उक्त सिपाही के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही नहीं होती सभी अधिवक्ता अनिश्चित काल के लिये न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। साथ ही कहा गया कि 24 दिसम्बर दिन गुरुवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, विपिन मौर्या, प्रेम चंद्र विश्वकर्मा, जगदम्बा प्रसाद मिश्र, सुरेन्द्रमणि शुक्ला, आरपी सिंह, सरजू प्रसाद बिन्द, इंदू प्रकाश सिंह, हरिनायक तिवारी आदि उपस्थित थे।

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3azCeH6
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534