श्याम चन्द्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। शादी में तमंचे पर डिस्को करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा दूसरे की तलाश जारी है। पकड़े गये युवक के पास एक अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है।
गौरतलब हो कि बीते पांच अक्टूबर को खुटहन थाना क्षेत्र में एक गांव में शादी समारोह के दौरान दो व्यक्तियों द्वारा अवैध शस्त्र (पिस्टल) को लहराते हुए एक बारात में डांस करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने पर एसपी द्वारा संज्ञान में लेकर प्रभारी स्वाट टीम व सर्विलांस टीम जौनपुर को लगाकर जांच करायी गयी तो वायरल वीडियों में एक व्यक्ति जिनका अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी चकताली थाना जफराबाद उम्र करीब 24 वर्ष तथा दूसरा व्यक्ति सतीश उर्फ अजय सोनकर पुत्र बुधई सोनकर निवासी चकप्यार अली थाना कोतवाली जौनपुर का नाम ज्ञात हुआ। जिसके बाद एसओजी टीम जौनपुर व सर्विलांस टीम जौनपुर मय खेतासराय पुलिस टीम की सक्रियता से अभियुक्त अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी चकताली थाना जफराबाद के कब्जे से वायरल वीडियो में अवैध पिस्टल तहराने वाला युवक (अमित कुमार) के कब्जे से एक अवैध पिस्टल (32 बोर) मय 02 जिन्दा कारतूस (32 बोर) अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी चकताली थाना जफराबाद को नौली कलापुर गेट थाना खेतासराय से संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36OqrlU
Tags
recent