नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ऋण हेतु जो भी आवेदन बैंकों में आते हैं उन्हें स्वीकृत कर शीघ्र ऋण उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि ऋण आवेदन पर बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत करने में काफी समय लगाया जाता है जो कि उचित नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जो भी स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं उनके खाते खोलने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वयं सहायता समूह में सिलाई, कढ़ाई में प्रशिक्षित महिलाओं को अवश्य रखा जाए, फर्जी तरीके से स्वयं सहायता समूह न बनाए जाएं। बैठक में डीएम द्वारा नाबार्ड द्वारा प्रकाशित पुस्तक "संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2021- 22" का विमोचन किया गया।
बैठक में एलडीएम उदय नारायन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत अब तक कुल लगभग 1666 समूह का गठन हुआ है जिसमें से कुल 1086 समूह के खाते विभिन्न बैंकों में खुल चुके हैं इनमें से 417 में रिवाल्विंग फंड जारी हो चुके हैं एवं 14 खातों में सीसीएल प्रदान किया जा चुका है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नवंबर 2020 तक कुल 56 पदों के सापेक्ष 33 में ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत मार्जिन मनी का कुल वित्तीय लक्ष्य रू. 168.6 लाख के सापेक्ष में कुल रु.241.82 लाख की प्राप्ति हो चुकी है एवं 36 लाभार्थियों में 116.77 लाख मार्जिन मनी वितरित भी की जा चुकी है। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत सितंबर 2020 के लक्ष्य के सापेक्ष कुल तीन लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया गया है। रेहड़ी-पटरी एवं ठेले पर अपना सामान बेचने वाले छोटे-मोटे धंधे से जुड़े लोग अपना जीवन यापन कर सके इसके लिए केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत रु.10,000 का ऋण एक वर्ष के लिए दिया जाता है। जनपद में योजना के अंतर्गत 10897 लक्ष्य के सापेक्ष 6647 आवेदन बैंकों को प्रेषित हुए जिसमें से 2675 के ऋण स्वीकृत हुए तथा 1946 को ऋण वितरित किया जा चुका है। बैठक में सीडीओ अनुपम शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, अनिल वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीरेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ntnuwR
0 Comments