जलज के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म की प्रस्तुति कल | #NayaSaberaNetwork

जलज के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म की प्रस्तुति कल | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ। युवा फ़ोटोग्राफ़र जलज यादव (1990-2020) के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म की प्रस्तुति दिनांक 22 दिसंबर 2020 को सायं 5 बजे कैफ़े रेपेटवार मारुति पुरम ( नियर लेखराज मेट्रो ) फैज़ाबाद रोड लखनऊ में किया जाएगा। इस कार्यक्रम अतिथि वरिष्ठ रंगमंच, फ़िल्म व टी वी अभिनेता श्री अनिल रस्तोगी, डीन प्रिंसीपल आर्किटेक्चर कॉलेज श्रीमती वंदना सहगल, वरिष्ठ फोटोग्राफर श्री अनिल रिसाल , सहायक निदेशक (कार्यक्रम) दूरदर्शन लखनऊ श्री आत्म प्रकाश मिश्रा एवं रेपेटवार महोत्सव के फाउंडर श्री भूपेश राय होंगे। 
  इस कार्यक्रम के क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि जलज यादव मूल निवासी प्रयागराज के एक युवा फोटोग्राफर थे। जिनकी 23 अक्टूबर 2020 को 30 वर्ष की अवस्था मे आकस्मिक निधन हो गया। अपनी आयु के कम समय मे जलज ने फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। 
  बड़े भाई धीरज यादव ने बताया कि जलज के निधन के बाद इन्हें इनके स्मृति को समर्पित इनके छाया चित्रों की प्रदर्शनी दिल्ली स्थित धुमिमल आर्ट गैलरी में लगाई गई। इसके बाद लखनऊ स्थित सराका आर्ट गैलरी में भी लगाई गई अभी यह प्रदर्शनी 3 जनवरी 2020 तक चलेगी।
    जलज एक युवा दूरद्रष्टा छायाचित्रकार थे जिन्होंने अपनी आयु के बहुत ही कम अवधि में एक ऐसी संकल्पना प्रस्तुत की जिसे हम देश भर में ऐसी युवा प्रतिभाओं के समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आगे बढ़ाना चाहते हैं।
  कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए उसके नियम अनुसार कला प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है।
जलज के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म की प्रस्तुति कल | #NayaSaberaNetwork


- भूपेंद्र कुमार अस्थाना
चित्रकार व क्यूरेटर
लखनऊ
7011181273, 9452128267

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38hqm9K
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534