नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर: लखनऊ स्थित एससीईआरटी के सभागार में आयोजित एक कार्यशाला के माध्यम से पूरे प्रदेश के 50 शिक्षकों को वैश्विक महामारी के दौरान शिक्षा,शिक्षक और समाज के लिए किए गए शैक्षणिक प्रयासों के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह जी द्वारा अपने हाथों से प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सम्मानित किया गया। जिसमे जनपद जौनपुर के दो एआरपी सहित छः शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यशाला में एससीईआरटी के संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय सिंह , निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान ललित प्रदीप संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली प्रदीप सिंह सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अब्दुल मुबीन इत्यादि लोग मौजूद रहे।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर अमित सिंह,संयुक्ता सिंह प्रभारी प्र.अ. प्रा.वि.बथुआवर, सीमा उपाध्याय स.अ. पू.मा.वि.हरिरामपुर प्रीति श्रीवास्तव स.अ. पू.मा.वि. रन्नो व सिकरारा के दो एआरपी सुशील उपाध्याय, अनुपम श्रीवास्तव शामिल थे।
शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को कोविड 19 की विपरीत परिस्थितियों में आपके विशेष कार्य के लिए सम्मानित करते हुए गर्व की अनुभूति कर रहा हूँ। आप अपने कार्यो से बेसिक शिक्षा का मान सम्मान बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखें और और बच्चों में गुणवत्ता परक शिक्षा देने के लिए प्रयासरत रहें।
जनपद के शिक्षकों की इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकरारा राजीव कुमार यादव व सत्य प्रकाश सिंह ने बधाई दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rd1U2h
Tags
recent