- एड्स दिवस पर हुआ जागरुकता कार्यक्रम
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज जौनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एड्स दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम कालेज परिसर में एक दिसंबर को हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों एवं शिक्षकों के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा एड्स से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम किया गया जिसमें एड्स रोग से बचाव पर स्लोगन, बैनर एवं पोस्टर द्वारा लोगों को जागरुक किया गया।
इस अवसर पर जंतु विज्ञान के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार पाण्डेय ने लोगों को एड्स रोग की क्लीनिकल जानकारी देने के साथ, इसके रोकथाम हेतु संक्रमित रक्त एवं असुरक्षित यौन संबंध से बचने के लिए विभिन्न उपायों की जानकारी के साथ लोगों को जागरूक किया। इस दौरान एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने कहा कि एचआईवी जनित एड्स एवं कोविड-19 जनित कोरोना दोनों वायरल संक्रमित रोग हैं और इनसे बचने के लिए जानकारी ही सुरक्षा है और सुरक्षा ही उपाय है। संदेश दिया कि रोग के इलाज से अच्छा है बचाव किया जाए। इस अवसर पर एनएसएस से जुड़े युवाओं के प्रेरणासोत सत्यम सुंदरम मौर्य ने एड्स रोग से बचने के लिए सुरक्षात्मक महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को सकारात्मक एवं अनुशासित होकर पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान आयुष यादव, शिवम मौर्य, बबलू सिंह, संदीप यादव, श्वेता वर्मा, आकांक्षा विश्वकर्मा, प्रेमलता, निर्मला, प्रियांशी आदि उपस्थित रहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/39vmYdD
0 Comments