- घटना से स्थानीय लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के मिश्राना वार्ड में सोमवार रात चोरों ने छत के रास्ते चढ़कर दो लाख का सामान व नकद पार कर दिया। पीड़ित 112 पीआरवी को सूचना देने के लिये फोन करता रहा लेकिन फोन नहीं उठा।
बताते हैं कि नगर के मिश्राना वार्ड स्थित सदानंद विश्वकर्मा के घर में सोमवार रात चोर छत के रास्ते मकान के अंदर घुसे उस समय घर के सभी लोग एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे घर पर सिर्फ सदानंद की मां व चाची थी। चोर कमरे का दरवाजा खोलकर अलमारी में रखे दो लैपटॉप, आभूषण, आईडी कार्ड, कपड़े, 12 हजार नकद आदि सब उठा ले गये। खटपट की आवाज सुनकर सदानंद की मां जग गई वह दरवाजा खोलकर बाहर आई और शोर मचाया तो चोर जिस रास्ते से आए थे। उसी रास्ते से वापस चले गए शादी समारोह से जब सब लोग एक बजे रात घर पहुंचे तो मां ने घटना के बारे में परिवार वालों से बताया। परिवार वालों ने जाकर कमरे में देखा तो सारे सामान बिखरे पड़े थे कीमती आभूषण, नकद रुपये 12 हजार, लैपटॉप सब चोर उठा ले गये थे। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को लिखित तौर से दिया। मौजूदा समय में आये दिन नगर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो गई है जिससे नगरवासियों में भय का माहौल पैदा हो गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3mt01eO
0 Comments