Adsense

ट्रेलर से दबने पर बाइक सवार युवक की हुई मौत | #NayaSaberaNetwork

ट्रेलर से दबने पर बाइक सवार युवक की हुई मौत | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
चालक व खलासी पुलिस हिरासत में
सरपतहां, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सराययमोहिउद्दीनपुर बाजार में पुलिस चौकी के सामने शनिवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रेलर से दबकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर को पुलिस ने चालक, खलासी समेत हिरासत में ले लिया तथा मृतक के पुत्र की तहरीर पर चालक मोनेंद्र सिंह निवासी पलिया, थाना हरपालपुर, जिला हरदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के कटघर रामनगर निवासी सुरेश सोनी (42 वर्ष) पुत्र स्व. राम अवतार सोनी दोपहर किसी कार्य से अपनी बाइक द्वारा शाहगंज जाने के लिए निकला था। लगभग सवा 12 बजे वह जैसे ही सरायमोहिउद्दीनपुर चौराहे पर पहुंचा पीछे से अचानक तेज गति से आए ट्रेलर ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह बाइक सहित ट्रेलर के नीचे चला गया और बुरी तरह कुचल जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हड़बड़ी में भागने की कोशिश कर रहे ट्रेलर में फंसी उसकी लाश सौ मीटर तक घिसटती चली गई। पुलिस ने बाजारवासियों के सहयोग से किसी तरह भाग रहे ट्रेलर को रोका और चालक मोनेंद्र व खलासी योगेंद्र पटेल निवासी सदुल्लानगर, थाना बंथरा, जिला लखनऊ को हिरासत में लेकर थाने पर चली गई।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/34KItnT

Post a Comment

0 Comments