नया सबेरा नेटवर्क
पटना। बख्तियारपुर स्थित रानीसराय परमहंस आश्रम के प्रांगण में गीता जयंती पर स्वामी श्री श्रद्धानंद आश्रम ट्रस्ट के सौजन्य से क्षेत्र के जाने-माने अनेकों कोचिंग सेन्टर के मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच कंपटीशन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोंगिता में प्रीतम कोचिंग सेन्टर, देव इन्टरनेशनल विघालय, प्रकाश कोचिंग सेन्टर, एचीवमेंट सेन्टर स्कूल के तमाम मेधावी छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर स्वामी श्री श्रद्धानंद महाराज ने गीता ज्ञान सहित सनातन धर्म पर प्रकाश डालते हुए मनुष्य को कुशल जीवन जिने की शैली बताकर मार्गदर्शन किया। साथ ही उन्होंने श्रीम्दभागवत गीता भाष्य यथार्थ गीता एवं वाल-गीता धर्मग्रंथ का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण चिकित्सकों के संगठन आरएमपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डा. सुबोध सिंह, आरएसएस के प्रचारक प्रो. उमेश प्रसाद, रणधीर सिन्हा, अनिश सिंह, अमरनाथ सिंह, दीनानाथ पाण्डेय बाबा, हनुमान-मुन्ना बाबा, हर्षवर्धन, टाटानगर आदित्यपुर से आई यूकेजी की छात्रा दीपशिखा सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hhTaDg
0 Comments