नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर।स्थानीय नगर के कोतवाली मोहल्ले में पाँच दिन पूर्व एक युवती आग से झुलस गई थी।जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।बताते है कि पाँच दिन पूर्व उक्त मोहल्ला निवासी रुक्सार बानो (26) पुत्री इब्राहिम ने अपने घर मे किसी बात को लेकर शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।युवती को जलते देख परिजनों के होश उड़ गए।आनन फानन में परिजन आग बुझाकर उसे सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया।जहां उसकी हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल पहुचने के बाद उसे वहां से भी चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया।युवती की हालत में सुधार होने के बजाय लगातार बिगड़ती गई।जिसके चलते सोमवार को देर रात उपचार के दौरान उक्त युवती की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2KsOfn1
0 Comments