कब्जाधारी परिवार ने मिट्टी का तेल छिड़क आत्महत्या का किया प्रयास, पुलिस ने परिवार को लिया हिरासत में | #NayaSaberaNetwork

कब्जाधारी परिवार ने मिट्टी का तेल छिड़क आत्महत्या का किया प्रयास, पुलिस ने परिवार को लिया हिरासत में | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर जौनपुर:कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नगर स्थित एक मकान को कब्जे धारियों से मुक्त कराया। मामला दो वर्गों को होने के कारण कब्जे के दौरान क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।
सिविल कोर्ट जौनपुर में शकीना बनाम लखपत्ति के बीच 1984 से नगर के शादिगंज स्थित मुख्य सड़क पर एक मकान को लेकर मुकदमा चल रहा था। दो दिसंबर को कोर्ट ने शकीना के पक्ष में फैसला देते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त मकान को शकीना को कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। चार दिसंबर को कब्जा दिलाने पहुँची पुलिस लखपत्ति पक्ष के भारी विरोध के बाद कब्जा नही दिला सकी। जिसके बाद कोर्ट ने प्रभारी निरीक्षक को कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने के बाद 22 दिसंबर को पुनः शकीना को कब्जा दिलाने का आदेश दिया। मामला दो वर्गों का होने के कारण पुलिस प्रशासन ने सर्तकता बरते हुए सर्किल के सभी थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच शकीना पक्ष को मकान का कब्जा दिला दिया। कब्जे के दौरान लखपत्ति पक्ष के परिवार ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्महत्या का प्रयास किया। किन्तु पुलिस ने सर्तकता दिखाते हुए उनसे माचिस छीनकर पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया। शाँति व्यवस्था में कोई अवरोध न हो इसलिए क्षेत्राधिकारी विजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडे, कस्बा इंचार्ज संतोष कुमार, उपनिरीक्षक शिवराज सिंह यादव समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38r6T6T
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534