नया सबेरा नेटवर्क
सरपतहां पुलिस को मिली भारी कामयाबी
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों अपराधियों एवं अराजक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में सरपतहां पुलिस को वाहन चोर गैंग के छ युवकों को चोरी की बोलेरो व चार मोटरसाइकिल के साथ पकड़ने में भारी कामयाबी मिली है,जबकि पांच अभियुक्त मौका पाकर भागने में कामयाब हो गए। जानकारी के अनुसार गोपनीय सूत्र से प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर मंगलवार की रात लगभग 2बजे प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह को थाना क्षेत्र के डीहअसरफाबाद ग्रामीण बैंक के पास वाहन चोरी गैंग के सदस्यों के होने की सूचना मिली।सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद सिंह सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी लाल बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल राज नारायण यादव, लाल बहादुर यादव, कांस्टेबल आनन्द सागर तिवारी, भानु प्रताप सिंह, संजय सिंह, श्रीकान्त गुप्ता, मनीष कुमार, सोनू यादव व अमित कुमार के साथ पुलिस रणनीति बनाकर मौके पर पहुंच गये और घेराबन्दी करते हुए 6 लोगों को हिरासत में ले लिया जबकि रात में अंधेरे का फायदा उठाकर 5 अन्य मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पकड़े गए युवकों से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो पता चला कि ये सभी जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी समेत अन्य गम्भीर अपराध में संलिप्त रहे हैं। हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के ही खरताबपुर निवासी इकरार खान तथा कोइरीपुर निवासी सद्दाम उर्फ भुनई तथा डेहरी गांव निवासी इन्द्रेश यादव उर्फ कल्लू, आशीष यादव उर्फ मोटू, बिपिन कुमार तथा रवि प्रकाश उर्फ सचिन के रूप में हुयी। गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक सफेद रंग की बोलेरो तथा 4 मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, दो तमंचा 315 बोर व 4 जिंदा कारतूस व 3 खोखा तथा सब्बल बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया सरपतहां पुलिस क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए सतत् प्रयत्नशील है। अपराधी अराजक तत्व प्रवृत्ति के लोग बख्शे नहीं जाएंगे। उक्त वाहन चोरी की घटना में संलिप्त फरार अन्य अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए सभी को चालान न्यायालय भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3n0OxP2
Tags
recent