नया सबेरा नेटवर्क
पार्टी में अधिक न पीयें शराब, नहीं तो सर्द रातें ले लेंगी जान
जौनपुर। पिछले कुछ सालों में नए साल की पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता एवं तरीका नायब अपने शबाब पर है। अब नए साल की पार्टी है तो सेलिब्रेशन तो बनता है। सेलिब्रेशन में यदि अल्कोहल और नशीले पदार्थ तथा उच्च वसायुक्त पदार्थ न हो तो पार्टी सफल नहीं होती। तमाम इस तरह के तरीके पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से उत्पन्न है। इस तरह की पार्टियों में एक अजीब मनोविज्ञान पैदा करते हैं। नया साल का मतलब सिर्फ नशा और फन बन कर रह गया है। उक्त बातें डॉ. एचडी सिंह वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर का आखिरी एवं जनवरी के प्रथम सप्ताह पूरी दुनिया में तापमान कम रहने के लिए जाना जाता है एवं पूरी दुनियाँ में ऐसे में हार्ट अटैक होना एवं इस समय में हार्ट अटैक का खतरा बहुत अधिक होता है। यह विभिन्न अमेरिकन एवं यूरोपियन एशियन शोधों से सत्यापित है। सर्द रातों में अधिक अल्कोहल एवं नशा तथा वसा युक्त भोजन हार्ट अटैक की स्टेज बनाता है। कहीं आप मधुमेह, उच्च रक्तचाप, धूम्रपान तथा मोटापे के शिकार हैं तो यह पार्टियां बड़ी सांसत में डाल सकती हैं। डा. सिंह ने कहा कि आपकी जरा सी असावधानी नए साल में आपके परिवार के लिए विपत्ति ला सकती है। कोरोना, मधुमेह, एंजाइना, उच्च रक्तचाप, एंजियोग्राफी, बाईपास के मरीजों को ऐसी पार्टी के शिरकत से बचना चाहिए। सोशल डिस्टेंन्सिंग एवं मास्क के साये में नए साल के आने की खुशियां एवं प्यार आप आपस में परिवार में बांटें।
|
Ad |
![]() |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37ZrWhS
Tags
recent