Adsense

आल इंडिया स्टूडेंट व यूथ फेडरेशन ने तहसील में किया धरना प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork

अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन एवं आल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की मांगों को लेकर शुक्रवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संदर्भित ज्ञापन एसडीएम अंजनी कुमार सिंह को सौंपा।
आल इंडिया स्टूडेंट व यूथ फेडरेशन ने तहसील में किया धरना प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork


वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों का आंदोलन दिल्ली में गम्भीर रुप धारण कर चुका है। सरकार मण्डी समितियों को सरकारी नियंत्रण में रखे। आवश्यक खाद्य वस्तु अधिनियम को यथावत रखे, स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को पूर्णत लागू किया जाय, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में लागू किया जाय, कार्पोरेट जगत में कांट्रेक्ट खेती कानून रद्द किया जाय आदि मुद्दों को गम्भीरता से उठाया।

वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार किसान विरोधी कानून वापस नहीं लेती है तो पूरे देश के नौजवान, विद्यार्थी, मेहनतकश मजदूर किसान, ट्रांसपोर्टर, कर्मचारी आन्दोलन में शामिल हो जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्तोष कुमार पटेल व संचालन संदीप कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर आशीष पटेल, नागेन्द्र यादव, राहुल पाल, योगेन्द्र गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किया।

*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad

*Ad - Pizza Paradise | Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now - 9519149797*
Ad

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2JMZoyt

Post a Comment

0 Comments