नया सबेरा नेटवर्क
पटना। जानेमाने लेखक, समाजसेवी एवं पर्यावरणविद प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ आगामी 8 दिसंबर को दूरदर्शन बिहार के 'बिहार बिहान' कार्यक्रम में अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से 9 बजे तक लाइव प्रसारित होगा। इसकी जानकारी देते हुए डीडी बिहार के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव मनोज प्रभाकर ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ. शलभ के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाये गए मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष चर्चा होगी।
विदित है कि इस चुनाव में डॉ. शलभ स्वीप आइकॉन बनाये गए थे। स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाये गए मतदाता जागरूकता अभियान का बेहतर परिणाम सामने आया। मतदाताओं में उत्साह दिखा। कोरोना काल के बावजूद रक्सौल विधानसभा का वोटिंग प्रतिशत बढ़ा जो निश्चित रूप से मजबूत लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है।
इस एक घण्टे के साक्षात्कार कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में डॉ. शलभ के कार्य, भारत नेपाल सीमा से जुड़ी सरिसवा नदी के प्रदूषण मुक्ति अभियान और भारत की सांस्कृतिक यात्रा पर आधारित उनकी छठी किताब 'संस्कृति के सोपान' पर भी चर्चा संभावित है।
यह तीसरा अवसर होगा जब डॉ. शलभ बतौर अतिथि 'बिहार बिहान' के मंच पर होंगे। पहली बार वे मार्च 2019 में इस मंच पर आमंत्रित थे। उस कार्यक्रम में डॉ. शलभ के बहुआयामी व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई थी। इस कड़ी में डॉ. शलभ ने महाकवि डॉ. हरिवंश रॉय बच्चन एवं निर्माता निर्देशक बी आर चोपड़ा के साथ अपने संबंधों को याद करते हुए उनसे जुड़े प्रसंगों को भी साझा किया था।
सितंबर 2019 में दूसरी बार डॉ. शलभ इस मंच पर उपस्थित हुए। इस कड़ी में पर्यावरण संरक्षण, भारत नेपाल सीमा पर पर्यावरण समस्या और नमामि गंगे योजना को प्रभावित कर रही सरिसवा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रयासों पर विशेष चर्चा हुई थी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/37BIPhe
Tags
recent