नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के दिशा-निर्देश पर केंद्र सरकार की कृषि नीतियों के विरोध में एवं किसान आंदोलनों के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने किसान यात्रा का आयोजन किया है। जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने किसान यात्रा के संदर्भ में विस्तार से बताते हुए कहा कि जनपद स्तर पर किसान यात्रा का शुभारंभ 7 दिसंबर से बदलापुर विधानसभा से किया जाएगा।
विधानसभा वार आयोजित किसान यात्रा कार्यक्रम क्रमश: 7 दिसंबर को बदलापुर विधानसभा, 9 दिसंबर को केराकत, विधानसभा 12 दिसंबर को मड़यिाहूं विधानसभा, 13 दिसंबर को शाहगंज, 15 दिसंबर को मल्हनी, 16 दिसंबर को मछलीशहर, 17 दिसंबर को मुंगराबादशाहपुर, 18 दिसंबर को जफराबाद 19 दिसंबर को सदर विधानसभा मैं किसान यात्रा आयोजित की जाएगी किसान यात्रा के माध्यम से जनपद के समाजवादी पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि गण पूर्व जनपद अलीगढ़ वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए किसान आंदोलनों को अपना पूर्ण समर्थन देंगे 8 दिसंबर को भारत बंद का भी समाजवादी पार्टी पूरा समर्थन करती है। इस आशय की जानकारी जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3lI3RzC
Tags
recent