चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। किसानों को सिंचाई की सुविधा के लिए लाखों रु पए खर्च कर खुदवाई गई माइनर बेकार साबित हो रही हैं। पिछले कई वर्षों से माइनर बेकार साबित हो रही हैं। पिछले कई वर्षों से माइनर की सफाई न होने से झाड़-झाड़ियां उग आई हैं। इसमें सिल्ट जमा होने के कारण परेशानी दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। इससे क्षेत्र के किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
बता दें कि शारदा सहायक खंड 39 के महुवारी, हिरावनपुर, माइनर व हरद्वारी से बड़ेरी माइनर निकली हैं। इसमें क्षेत्र के करीब 20 गांवों के किसान फसलों की सिंचाई करते हैं। माइनर में सफाई न होने से सिल्ट जमा हो गई हैं। वहीं जगह-जगह जंगली झाड़ियां भी उग आई हैं। इसके चलते खुआवा, सोतीपुर, हरद्वारी, कोहड़ा, बड़ेरी, दताव, खुंदनपुर समेत कई गांवों में किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या बढ़ती जा रही हैं। इस माइनर से करीब सैकड़ों एकड़ खेतों की सिंचाई होती हैं। किसानों ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से माइनर की सफाई कराने की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, अधिकारियों की ढिलाई से क्षेत्र के किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/36OBA64
0 Comments