नेहरू समाजोत्थान सेवा समिति ने 10 दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम को किया संपादित | #NayaSaberaNetwork

नेहरू समाजोत्थान सेवा समिति ने 10 दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम को किया संपादित | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
अमेठी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित दस दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम को नेहरू समाजोत्थान सेवा समिति ने अमेठी में संपादित किया।
नेहरू समाजोत्थान सेवा समिति मडौली अमेठी ने 10 दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम को जनपद के भिन्न-भिन्न स्थानों पर आयोजित किया । कला जत्था के लोक कलाकारों एवं प्रमुख संदर्भ व्यक्तियों ने रोचक एवं प्रभावी ढंग से लोगों के समक्ष जागरूकता के कार्यक्रम को प्रस्तुत किया।
सबसे पहले संस्था के पदाधिकारियों ने मड़ौली करौंदी से कार्यक्रमों का शुभारंभ किया । यहां मडौली प्रधान उदय भान सिंह ( कल्लू सिंह ) ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और लोगों को यातायात नियमों के अनुपालन की शपथ दिलाई । उसके बाद श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज , श्री रणवीर इंटर कॉलेज , बारामासी चौराहा , ठेंगहा बाजार संग्रामपुर, श्री भगवान दीन जनता इंटर कॉलेज उमापुर कटरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, भगवानपुर चौराहा, श्री मुकुट नाथ इंटर कॉलेज ताला  और देवीपाटन पुराना रायपुर अमेठी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित किया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चला।  इस दौरान संस्था ने प्रमुख नुक्कड़ स्थलों पर "सड़क सुरक्षा के साथ समझौता, दुर्घटनाओं को न्योता।" "अपना भविष्य अपने हाथ, हेलमेट सदा रखें साथ।" आदि नारों को दीवारों पर अंकित करवाया।
इसी कड़ी में संस्था ने कला जत्था के लोक कलाकारों यथा- राज कुमार भारती, राजेश कुमार , राम पूजन कोरी, हौसला प्रसाद यादव , भोजपुरी गायक विमल तिवारी और राष्ट्रीय आल्हा गायक राजेश तिवारी आदि के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति से सड़क सुरक्षा संबंधी यातायात नियमों को विद्यार्थियों एवं वाहन चालकों को विस्तार से समझाया। इसी बीच प्रमुख संदर्भ व्यक्तियों यथा-  संजीव भारती - वरिष्ठ शिक्षक एवं समाजसेवी, सत्यम सिंह- सचिव बाबू बैजनाथ सिंह शिक्षण एवं सेवा समिति, दिग्विजय शुक्ला- वरिष्ठ समाजसेवी , सरोज अनिल कुमार- प्रवक्ता गौरा कॉलेज, रामचंद्र - आदर्श शिक्षक शाहगढ़ , रामफल फौजी- सेवानिवृत्त सूबेदार, संजय कुमार कोरी - पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य , कन्हैया लाल शर्मा - प्रवक्ता , अमर बहादुर वर्मा वरिष्ठ शिक्षक, मायाराम - मेजर एनसीसी रणवीर इंटर कॉलेज, मनजीत सिंह उप निरीक्षक अमेठी कोतवाली, सुरेंद्र कुमार- पूर्व ब्लाक प्रमुख अमेठी, डॉ केसरी शुक्ला- प्रवक्ता , विकास मिश्र- क्षेत्र पंचायत सदस्य अमेठी, दीपक आर्या- अध्यक्ष व्यापार मंडल बारामासी आदि ने यातायात नियमों को साझा किया।
जनपद के विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य यथा- नवल किशोर सिंह, राजेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार मिश्र, अरुण देव मिश्र, डॉ फूल कली गुप्ता आदि ने अपने विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को यातायात संबंधी सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बताए गए नियमों के अनुपालन की शपथ दिलाई । इसके साथ-साथ प्रमुख चौराहों और कस्बों में जनपद के जनप्रतिनिधियों ने यथा - अधिवक्ता घनश्याम चौरसिया- पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य अमेठी,  सुनील कुमार यादव वरिष्ठ समाजसेवी एवं सदस्य जिला पंचायत, धीरज तिवारी- अध्यक्ष व्यापार मंडल ठेंगहा, किरन सिंह प्रधान ठेंगहा अमेठी आदि ने वाहन चालकों एवं उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों के अनुपालन की शपथ दिलाई और उन्हें संबोधित किया।
उक्त कार्यक्रमों का संचालन संस्था अध्यक्ष सुनील दत्त ने किया तथा अतिथियों, संदर्भ व्यक्तियों व कला जत्था के लोक कलाकारों को सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी प्रतीक चिन्ह देकर संस्था सचिव संजय कुमार ने सम्मानित किया और कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को संस्था के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

*Ad : प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : सखी फाउण्डेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : युवा भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3b2Fsmv
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534